mor36garh-logo

निर्माणाधीन ”स्मार्ट रीडिंग रूम” का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जल्द निर्माण काम पूरा करने दिए निर्देश

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मोतीबाग के समीप 6 करोड़ रुपए की लागत से ”स्मार्ट रीडिंग रूम” का निर्माण किया जा रहा है. नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज इस निर्माणाधीन ”स्मार्ट रीडिंग रूम” का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अध्ययनरत युवाओं को उनकी जरूरत की पुस्तकें, इंटरनेट कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट वातावरण प्राप्त हो इसका ध्यान अवश्य रखें. कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी साथ थे.

कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देशित किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी जरूरी पुस्तकें इस अध्ययनरत 600 सीटर रीडिंग रूम-लाईब्रेरी के साथ ही किया जाए. उन्होंने कहा कि ऊपरी तल का उपयोग भी अध्ययन के लिए प्राथमिकता से किया जाए. इससे अधिकांश विद्यार्थियों को इस रीडिंग रूम-लाइब्रेरी का लाभ मिले. साथ ही डॉ. गौरव सिंह ने निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. वहीं, लाइब्रेरी का संचालन नालंदा परिसर की तर्ज पर समिति की ओर से किया जाएगा.

Mor36garh

Mor36garh

Related News