mor36garh-logo

टीवी-AC चोरी के आरोप पर बोले शिव डहरिया, बताया निजी संपत्ति

रायपुर।  कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने बयान पर माफी मांगे। मंत्री को आरोप लगाने से पहले PWD को पूछना था । SC वर्ग के नेता को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मैं सरकारी बंगले से अपना व्यक्तिगत सामान लाया। मैं अपना टीवी और AC लाया हूं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को आबंटित बंगले से लाखों रुपए का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक मंत्री स्तर के सरकारी बंगले में इस तरह का नजारा देखने को मिला है जैसे कि बंगले में कोई लूट हुई है। दरअसल इस बंगले में गेट पर लाइट से लेकर अंदर किचन का सिंक तक हर सामान गायब था। सभी सामान को उखाड़ कर ले जाया गया था, ये देखते हुए वे हैरान रह गए।

Mor36garh

Mor36garh

Related News