mor36garh-logo

बाहरी मुसलमानों को छत्तीसगढ़ में बसाया, पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप

रायपुर। जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम ने बाहर से मुसलमानों को लाकर छत्तीसगढ़ में बसाया है। हिंदू को अल्पसंख्यक बनाने की कोशिश की है। परिणाम है कि चारो खाने चित्त हुए। वहीं रमन सिंह काल में भी ईसाई धर्मांतरण को बढ़ावा दिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि नेताओं ने पहले श्रमजीवी, बुद्धिजीवी के आधार पर बांट दिया, फिर सवर्ण और असवर्ण में जनता को बांटा। अब आदिवासी और नवागंतुक में बांट रहे हैं। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी और मोदी अभी तो खुश है, आगे चलकर यूपी में 3 मिनी पाकिस्तान बन जायेगा। अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में मस्जिद बनेगा।

Mor36garh

Mor36garh

Related News