mor36garh-logo

अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ में मंत्री टंक राम वर्मा का किया गया भव्य स्वागत

रायपुर-      छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बलौदाबाजार विधायक और केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा पहली बार अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ पहुंचे। जहां उनके स्वागत के लिए पूरा अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ परिवार उमड़ पड़ा। अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ के यूनिट हेड देवनाथ गुहा ने मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मंत्री के आवागमन पर पूरे गांव में जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़े के साथ गांव वालो उनका भव्य स्वागत किया।

Mor36garh

Mor36garh

Related News