mor36garh-logo

17 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, 18 को हो सकती है कैबिनेट विस्तार

रायपुर। मंत्रिमंडल को लेकर उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय 17 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे. मंत्रिमंडल को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से चर्चा हो सकती है. मुलाकात के बाद कैबिनेट का गठन हो सकता है. विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो सकता है.

वही लगातार बढ़ रहे नक्सली घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कल कांकेर में बीएसएफ के जवान अखिलेश राय शहीद हुए. केंद्रीय बल लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर बहादुरी से काम कर रहे हैं. सरकार नक्सली उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है. छत्तीसगढ़ में शांति हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ताकत से काम करेगी. हमारे कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग की गई है, लगातार घटनाएं हुई है लेकिन हमारी सरकार पूरी तरह गंभीर है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News