mor36garh-logo

Rajasthan CM Oath Ceremony : भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, लगे मोदी-मोदी के नारे

जयपुर। राजस्थान में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली।भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बता दें जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात ये है कि भजनलाल का आज जन्मदिन भी है।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल शामिल हुए। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के नए सीएम मोहन यादव, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, अर्जुनराम मेघवाल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता पहुंचे।

Mor36garh

Mor36garh

Related News