mor36-red-logo

दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया, फाइनल में भारत के साथ होगा मुकाबला

लाहौर।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रन से हरा दिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड फाइनल्स में एंट्री कर चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी के किताब के लिए न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला 9 मार्च को होगा.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रचिन रवीन्द्र और केन विलियम्स ने शतकीय पारी खेली. डेरिल मिशेल और ग्लेन फ्लिप्स, दोनों के बल्ले से 49 रन आए. इस तरह न्यूजीलैंड ने 363 रन का टारगेट दिया. यह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिया, रबाडा ने 2 विकेट झटके और वायन मुल्डर को एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. डेविड मिलर ने 100 रन बनाए. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट झटके. मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 विकेट मिले. एक-एक विकेट माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर को मिले. साउथ अफ्रीका से डेविड मिलर ने शतक बनाया. उन्होंने 67 बॉल पर सेंचुरी जड़ी. कप्तान टेम्बा बावुमा (56 रन) और रासी वान डर डसन (69 रन) ने अर्धशतक बनाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका

रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

न्यूजीलैंड

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.

Mor36garh

Mor36garh

Related News