mor36garh-logo

संपत्ति कर अदा नहीं करने पर निगम ने दुकान मे लगाया ताला, अन्य बकायादारों के लिए बजी खतरे की घंटी…

रायपुर। संपत्ति कर अदा करने में नाकाम रहने पर रायपुर नगर निगम के अमले ने दुकान की सीलबंदी की है. यह कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 2 के हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के राजेश कुमार पिंजवानी पिता श्रीचंद पिंजवानी के खिलाफ की गई हैं, जिन पर 2,88,461 रुपए संपत्ति कर बकाया था. निगम की कार्रवाई से अन्य बकायादारों के बकाया रकम देने की संभावना है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News