रायपुर। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की नियुक्ति की है. जिसमें पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है. साथ ही सहसंयोजक की जिम्मदारी भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व विधायक सौरभ सिंह और सरला कोसरिया को सौंपी गई है. यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने की है.