mor36garh-logo

CG में ACB और EOW की रेड : ASP राठौर बोले- 14 जगहों पर छापे में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जांच के बाद होगी कार्रवाई

रायपुर। शराब घोटाला मामले में प्रदेश में हुई एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर एसीबी मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद आरोपियों के 14 ठिकानों में रेड की कार्रवाई की गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं. इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि पूर्व में 17 जनवरी को आबकारी घोटाला से संबंधित जो प्रकरण दर्ज किए गए अपराध क्रमांक 4/24 उसके संदर्भ में रविवार को यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, कल सभी 13 अलग-अलग आरोपियों के जो महत्वपूर्ण ठिकाने हैं, उसमें 14 जगह रेड की कार्रवाई संयुक्त टीम ने की. इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिसको जब्त करके प्रकरण में उनका एनालिसिस किया जा रहा है. इसके तहत महत्वपूर्ण जो साक्षी मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज एक जगह कार्रवाई की गई, क्योंकि उसके घर में कल सील बंद था. वह मौजूद नहीं था, उसके आने के बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, कई लोग अलग-अलग काम से बाहर थे. उनके परिवार के जो सदस्य थे, उनमें और जो संरक्षक थे, उनके ऊपर तलाशी वारंट लेकर जारी हुआ था. इसके बाद नियमानुसार तलाशी कार्रवाई की गई है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News