mor36-red-logo

पूर्व मंत्री की पत्नी का सामुदायिक भवन पर कब्जा ! बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कसा तंज, कहा- कमजोर वर्ग की जमीन का दुरुपयोग करना निंदनीय…

रायपुर। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में आज अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट गए है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उन्हें एयरपोर्ट पर सीऑफ किया. गृह मंत्री के रवाना होने के बाद किरण सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा की, इस दौरन उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी दी. वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री रहे शिव डहरिया की पत्नी पर सरकारी भवन पर कब्जा करने के आरोप पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया की शाह कोंडागांव में हुई बस्तर क्लस्टर की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान बस्तर, कांकेर और महासमुंद की कमिटियों के सभी जिला अध्यक्ष समेत प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. इसके बाद उन्होंने जांजगीर में जनसभा को संबोधित किया.

पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर सामुदायिक भवन पर कब्जे के आरोप पर किरण सिंह देव ने तंज कसते हुए कहा कि कमजोर वर्ग की जमीन का दुरुपयोग करना बड़ी निंदनीय बात है. इतने बड़े पद और जिम्मेदारियों के बावजूद ऐसे कार्य हुए है, जो कि निश्चित रूप से निंदनीय है. इस पर विधिवत रूप से जो भी फैसला होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर बंगले से सामान गायब करने के आरोपों पर चुटकी लेते हुए किरण सिंह देव ने कहा कि उन्हें अब इसकी आदत पड़ गई है. इन लोगो को ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस मामले पर संज्ञान लेकर विधिवत कार्रवाई होनी चाहिए.

Mor36garh

Mor36garh

Related News

Recent News