mor36garh-logo

कल छत्तीसगढ़ पहुंचेगी भारत जोड़ाे न्याय यात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता वंदना ने कहा – महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दे सरकार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कल से कांग्रेस की न्याय यात्रा पहुंच रही है. न्याय यात्रा से पहले महिला हित से जुड़े कई सुझाव कांग्रेसियों को मिले हैं, जिसके बाद महिला कांग्रेस ने सरकार से महिला हित के लिए कई मांगें की है.

कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए. कृषि व अन्य क्षेत्रों मे काम करने वाली महिलाओं को पुरुषों के समान समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. सामाजिक सशक्तिकरण पर जोर दिया जाए. आईआईटी, आईआईएम जैसे कई संस्थान कांग्रेस ने खोले, लेकिन केंद्रीय बजट में शिक्षा के लिए पैसे कम कर रही है.

उन्होंने कहा, महिलाएं स्वच्छता सुविधाओं से वंचित है. महिलाओ के लिए हर 5 किमी में मुफ्त शौचालय बनाया जाए. राजनीति में केंद्र सरकार महिला आरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू करे. महिला सुरक्षा पर जोर दिया जाए. सरकार से निवेदन है कि सभी महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिया जाए.

Mor36garh

Mor36garh

Related News