mor36garh-logo

रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा ने लिया चार्ज

रायपुर।   रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा ने चार्ज ले लिया , 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा रायपुर के नए आईजी बनाये गए हैं, आईजी कार्यालय पहुँचने पर उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया,इस मौके पर रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।

बता दें सेंट्रल डेपुटेशन पर एनआईए में डीआईजी की जिम्मादारी निभा रहे थे अमरेश मिश्रा, रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया, राजधानी में पुलिस महकमे की कमान अब नए एसएसपी संतोष सिंह के जिम्मे है , नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह पहले बिलासपुर के थे एसपी, उन्हें एसपी ऑफिस के बाहर सलामी दी गई, इसके बाद एसपी दफ्तर में उन्होंने कार्यभार संभाला।

Mor36garh

Mor36garh

Related News