mor36garh-logo

मलखंब खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री श्री साय ने खिलाड़ियों को दी शाबासी

रायपुर।    नारायणपुर जिले के युवा मलखंब कलाबाजों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने शानदार तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने मलखंब के खिलाड़ियो से मुलाकात कर उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि मलखंब खिलाड़ियों ने अबुझमाड़ का नाम अपनी खेल प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में रोशन किया है। उन्होंने मलखंब के खिलाड़ियों को शाबासी और अपनी शुभकामनाएं भी दी।

उल्लेखनीय है कि नारायणपुर के मलखंब के युवा खिलाड़ियों ने इंडियाज गाॅट टैलेंट के विजेता का खिताब जीतकर देश-विदेश में अबूझमाड़ का नाम गौरवान्वित किया है। वहीं इन युवा मलखंब खिलाड़ियों ने अमेरिकाज गाॅट टैलेंट प्रतियोगिता में भी प्रवेश प्राप्त कर लिया है। इस मौके पर मलखंब खिलाड़ी नरेंद्र गोटा, फुल सिंह सलाम, युवराज शाम, राकेश कुमार वरदा, कोच मनोज प्रसाद, सौरभ पाल आदि अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

Mor36garh

Mor36garh

Related News