mor36garh-logo

गृहमंत्री विजय शर्मा एक्शन मोड में, यात्रियों से बदसलूकी करने वाले टैक्सी ड्राइवर जाएंगे जेल

रायपुर।  राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों द्वारा आए दिन यात्रियों से बदसलूकी करने के मामले सामने आते हैं। बीती रात भी टैक्सी संचालकों ने यात्रियों और मीडियाकर्मी से बदसलूकी की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक शिवशंकर राजपूत को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी के पुराने अपराधिक रिकार्ड के आधार पर उसे जेल भेज दिया।

वहीं, अब एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों से बदसलूकी करने मामले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने एयरपोर्ट पर ट्रेवल्स और टैक्सी चालकों को अंतिम कार्रवाई की चेतावनी दी है। गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि, पहले भी उन्हें पुलिस द्वारा समझाइस दी गई है और अब भी ऐसा करते हैं तो अंतिम कार्यवाही की जाएगी।

Mor36garh

Mor36garh

Related News