mor36garh-logo

स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर, छात्रवृति आवेदन पूर्ण नहीं कर पाये छात्रों को मिला एक और मौका, पोर्टल 29 जनवरी तक के लिए ओपन

रायपुर।     स्कूली बच्चों के स्टाइपेंड का पोर्टल एक बार फिर से ओपन किया गया है। दरअसल शिक्षा विभाग को ये सूचना दी गयी थी, कि कई बच्चे अब तक छात्रवृति का आवेदन नहीं कर सके हैं, जिसके बाद फिर से पोर्टल को खोला गया है। छात्र का पंजीयन अब 29 जनवरी तक कराया जा सकता है। इससे पहले 22 जनवरी तक ही आनलाइन आवेदन की तारीख थी, लेकिन अब उसे 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

 

Mor36garh

Mor36garh

Related News