mor36garh-logo

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान किया

हैदराबाद।    इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन स्पिनर्स को जगह दी है जबकि सिर्फ एक पेसर को ही टीम में रखा गया है. इसके अलावा जो रूट भी गेंदबाजी करेंगे जिससे टीम में कुल स्पिनरों को मौका मिला है. भारतीय पिचों को देखते हुए इंग्लैंड की टीम ने ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स खिलाने का प्लान बनाया है. बता दें कि दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है.

टॉम हार्टली का डेब्यू

लेप्ट आर्म ऑफ स्पिनर टॉम हार्टली इस सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस खिलाड़ी को इंग्लैंड का अक्षर पटेल कहा जा रहा है. हार्टली ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय पिच अपना रोल अदा करेंगे. 20 फर्स्ट क्लास मैचों में इस गेंदबाज ने कुल 40 विकेट लिए हैं

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स(विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जैक लीच।

Mor36garh

Mor36garh

Related News