mor36garh-logo

IFS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, आदेश जारी …

रायपुर। अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश सरकार ने जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक वर्ष 2006 बैच के आईएफएस अधिकारियों को मुख्य वन संरक्षक और 2010 बैच के आईएफएस अधिकारियों को वन संरक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है.

जिसमें 2006 बैच के आईएफएस अधिकारियों में विवेक आचार्य, राजू अगासिमनी, माथेश्वरण वी, अरुण प्रसाद पी, डॉक्टर केनियल हाऊतोली मैचियो और प्रभात मिश्रा को पदोन्नति दी गई है. वहीं 2010 बैच सतोविशा समाजदार को वन संरक्षक के रूप में पदोन्नति मिली है. इसी बैच के आईएफएस इमोतेमसु आओ को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News