बलौदाबाजार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से जिलेवासियों में जबरदस्त उत्साह है. गांव से लेकर शहर तक सभी जगह उत्साह का वातावरण है. जिलेभर में दीपावली जैसा माहौल दिखाई दे रहा है. लोग अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर दीपोत्सव की तैयारी में लगे हैं. बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी जनों में भारी उत्साह है.
बलौदाबाजार में आयोजित मानस महायज्ञ समिति की ओर से नगर में राम सीता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है, जिसका जगह-जगह स्वागत हो रहा है. वहीं, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी आज बलौदाबाजार पहुंचे. वे यहां रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि जीवन में भगवान राम के चरित्र को उतारे और उस पर चले.