mor36garh-logo

प्रबोधन कार्यक्रम : मंत्री बृजमोहन ने कहा- सभी विधायकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, कांग्रेस के सुंदरकांड पाठ पर बोले- राम की शरण में तो हर किसी को आना पड़ेगा

रायपुर. विधानसभा प्रबोधन कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में संसदीय परंपरा को निभाया जाता है. आज 2 दिन का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम है. लोकसभा के अध्यक्ष, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, केंद्र के मंत्री मनसुख मांडवीया और कल देश के गृह मंत्री अमित शाह आने वाले हैं. उनके माध्यम से नए और पुराने सभी विधायकों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर हो रहे समारोह पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रभु राम के बिना ना तो यह दुनिया चलती है ना देश चलता है. जब रामलाल पधार रहे हैं तो राममय होना स्वाभाविक है. फिर ये तो प्रभु राम का ननिहाल है. जहां भांजे का पैर धोया जाता है. पूरे देश और विश्व के साथ में छत्तीसगढ़ की जनता भी उत्सव मनाने के लिए तैयार है. आज पुलिस ग्राउंड में गाथा श्री राम की संगीत में कार्यक्रम शाम को 6:00 बजे से है. सभी से अनुरोध है राम मंदिर के इतिहास को जानने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं.

कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस अब हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करेगी इस सवाल पर कहा बृजमोहन ने कहा कि राम की शरण में तो हर किसी को आना पड़ेगा. वहीं पिछले सरकार के घोटाले पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वो सरकार सरकार नहीं थी, घोटाले बाज सरकार थी. डेवलपमेंट से उनको मतलब नहीं था. वो अपना जेब भरते थे. धीरे-धीरे परते अब खुल रही हैं.

Mor36garh

Mor36garh

Related News