mor36garh-logo

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, बोले – भारतवर्ष में किसी सरकार ने इतने फैसले नहीं लिए जितने विष्णु देव सरकार ने 1 महीने में लिया है

रायपुर। कैबिनेट की बैठक पर कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को बने एक महा हुआ है. एक माह में कैबिनेट में जितने फैसले किए हैं आप इतिहास उठाकर देख ले पूरे भारतवर्ष में किसी सरकार ने इतने फैसला नहीं किया जितने विष्णु देव सरकार ने किया.

1000 आरक्षकों की भर्ती पुलिस विभाग में होना है, महिलाओं को 10 वर्ष और नौजवानों को 5 वर्ष की छूट परीक्षा में दी गई है. साथ ही साथ अन्य भर्ती में 5 वर्ष छूट का प्रावधान किया गया.

22 तारीख को भगवान राम 500 साल के बाद अपने घर आ रहे हैं. त्रेतायुग में 14 साल में वापस आ गए थे. कलयुग में फिर से वापस आने में 500 साल लगे. 22 तारीख को उत्सव का माहौल है तो बाकी चर्चा करना बेकार है.

अभी 1000 भर्ती को लेकर जवानों का लक्ष्य है, लेकिन आज जवानों में जोश देखा है. यही जोश रहा तो हमें हजार से बढ़ाकर 2000 के लक्ष्य लेना होगा.इस वर्ष रिकॉर्ड बनेगा. छत्तीसगढ़ में आज तक एक बरस में गए हैं उससे ज्यादा इस देश की सेवा में आगे बढ़ेंगे.

Mor36garh

Mor36garh

Related News