mor36garh-logo

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी ऑफिस आधे दिन के लिए बंद

नई दिल्ली।     अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी ऑफिस आधे दिन बंद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

22 जनवरी को मीट और मछली की बिक्री पर भी रोक

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में मीट और मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी। राज्य में सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इसका आदेश पहले ही जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल 5 राज्यों ने अब तक 22 तारीख को अवकाश का ऐलान किया है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लोगों से अपील की है कि वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली जैसा उत्सव मनाएं।

Mor36garh

Mor36garh

Related News