mor36garh-logo

नक्सल मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा – माओवादी सामने नहीं आना चाहते तो मैं वीडियो कॉल से बात करने तैयार…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज डायल 112 सेटअप का निरीक्षण किया. इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, माओवादी सामने नहीं आना चाहते तो मैं वीडियो कॉल से बात करने तैयार हूं. माओवादियों ने विकास क्यों रोक कर रखा है. माओवाद क्षेत्र के लोग भी फिल्मों में हीरो बनना चाहते हैं.

मंत्री शर्मा ने कहा, जवानों की सुरक्षा पहली प्राथमिक्ता है. डायल 112 अच्छा काम कर रहा है. सभी अधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं. बता दें कि सिविल लाइन थाना परिसर में C 4 बिल्डिंग में डायल 112 का सेटअप है. मंत्री के निरीक्षण के दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह सचिव मनोज पिंगवा, एडीजी प्रदीप गुप्ता समेत पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे.

Mor36garh

Mor36garh

Related News