mor36garh-logo

स्मार्ट सिनेमा अवार्ड हुआ स्थगित, आगामी तिथि की घोषणा जल्द

रायपुर।      स्वर्गीय विजय कुमार पांडे जी की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह जो 17 जनवरी को होने वाला था उसे स्थगित कर दिया गया। आयोजनकर्ता पीएलएन लकी व दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. विजय पांडेय के सुपुत्र जय कांत पांडे की सासु मां पुष्पलता उपाध्याय के आकस्मिक निधन होने की वजह से स्मार्ट सिनेमा अवार्ड समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और जल्द ही कार्यक्रम की आगामी तिथि की जानकारी दी जाएगी।

Mor36garh

Mor36garh

Related News