mor36garh-logo

रायपुर नगर निगम यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने टायर किलर लगवा रहा है

रायपुर।  नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा यातायात विभाग से समन्वय स्थापित कर 3 स्थानों रिंग रोड क्रमांक 1 काके दी हट्टी के बाजू में , एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड एवं गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया जा रहा है।

रायपुर में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को रोकने , यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से टायर किलर लगाया जा रहा है। टायर किलर से पूर्व सूचना बोर्ड भी लगाया गया है कि रॉन्ग साइड न चलें, आगे टायर किलर है।

यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर पालिक निगम रायपुर एवं यातायात विभाग द्वारा की जा रही है। शहर में सुशासन लाने यह पहल की गई है । पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद सभी वन वे मार्ग में यह टायर किलर लगवाया जाएगा।

Mor36garh

Mor36garh

Related News