mor36garh-logo

ईडी ने निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से लगातार तीसरे दिन की पूछताछ, रायपुर जेल में हैं निरुद्ध…

रायपुर। कोयला लेवी घोटाले में ईडी की टीम ने आज लगातार तीसरे दिन लगभग तीन घंटे तक आईएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया से पूछताछ की. दोनों आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं.

बता दें कि विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने एक जनवरी को कोयला घोटाले की सुनवाई के दौरान ईडी को 10 से 16 जनवरी तक जेल में जाकर आरोपियों से पूछताछ की अनुमति प्रदान की थी. इसके बाद ईडी शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन आरोपियों से पूछताछ की. यह पूछताछ 16 जनवरी तक जारी रहेगी.

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. इसके बाद 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने छापा भी मारा था. इस दौरान करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ED ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था.

इस मामले में रानू साहू के अलावा सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, एसएस नाग, सूर्यकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा कुछ कांग्रेसी नेता भी जांच के दायरे में आए थे. यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. वहीं, कोयला घोटाले में उन पर लगे गंभीर आरोप की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News