mor36garh-logo

राजधानी में बलवा करने वाले 19 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, लोगों ने लगाए पुलिस जिंदाबाद के नारे

रायपुर।  राजधानी के भनपुरी इलाके में रविवार की रात 30-35 युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हुड़दंगीयों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज पुलिस ने दहशत फ़ैलाने वाले आरोपियों का थाने से लेकर घटना वाले इलाके तक जुलुस निकला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों को बख्शाने वाली नहीं है। पुलिस की कार्रवाई से खुश लोगों ने पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए।

भनपुरी में 30-35 युवकों ने रविवार की रात जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की। घटना के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। साइबर सेल और खमतराई थाने की संयुक्त टीम ने  उत्पात के मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह को रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा गया,वहीं  घटना में शामिल बाकी आरोपियों को भी रात भर में गिरफ्तार कर लिया गया। दहशत फ़ैलाने वाले 19 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने से घटना वाले इलाके में जुलूस निकला। वहीं पुलिस के कार्रवाई से खुश लोगों ने पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए।

Mor36garh

Mor36garh

Related News