mor36garh-logo

IAS बसवराजू एस को राज्य सरकार ने सौंपा अतिरिक्त प्रभार

रायपुर।      IAS बसवराजू एस को राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेश में लिखा है कि राज्य शासन एतद्द्वारा बसवराजू एस., भा.प्र.से. (2007). प्रभार सचिव, नगरीय सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अति. प्रशासन एवं विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News