mor36garh-logo

भाजपा नेता की हत्या पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जताया दुख, कहा- विश्वास दिलाता हूं कि शासन-प्रशासन आपके साथ है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

कांकेर. भाजपा नेता की हत्या होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की निर्मम हत्या की गई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. आपकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. शोकसंतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की प्रार्थना करता हूं. विश्वास दिलाता हूं कि शासन-प्रशासन आपके साथ है. दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि पंखाजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी और मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे थे. इसी दौरान इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. इस वारदात को नक्सलीयों ने अंजाम दिया या फिर यह हत्या आपसी रंजिश में की गई है पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News