mor36garh-logo

विवेक ढांड के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी खबर, साय सरकार ने कर ली थी बर्खास्तगी की तैयारी- सूत्र

रायपुर. छत्तीसगढ़ नवाचार आयोग से विवेक ढांड ने आज इस्तीफा दे दिया है. व्यक्तिगत वजह बताते हुए ढांड ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को अपना इस्तीफा भेजा है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि विष्णुदेव साय सरकार विवेक ढांड को बर्खास्त करने की तैयारी में थी. बताया जा रहा है कि सरकार ने नवाचार आयोग के गठन का परीक्षण किया और इस परीक्षण के बाद सरकार ने इसके गठन को औचित्यहीन माना है।

प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि साय सरकार की ओर से बर्खास्तगी की तैयारी की सुगबुगाहट के बीच विवेक ढांड ने पहले ही इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि विवेक ढांड ने आज ही अपने पद से इस्तीफा दिया है. पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने 3 फरवरी 2023 को आयोग का गठन करने के साथ बतौर अध्यक्ष ढांड की नियुक्ति की थी. विवेक ढांड ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सौंपे अपने इस्तीफे देने की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है. इस्तीफा सौंपने के साथ ही तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह किया है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News