mor36garh-logo

हनुमान जी की पूजा कर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ली गृह विभाग की पहली बैठक

रायपुर।      रायपुर पुलिस मुख्‍यालय में आज से बजरंगबली बिराज गए हैं। पहली बार पीएचक्‍यू पहुंचे डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने हनुमान जी की पूजा की। इसके बाद उन्‍होंने पीएचक्‍यू के आला अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी अरुण देव गौतम सहित अन्‍य आला अफसर मौजूद थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार डिप्‍टी सीएम शर्मा ने पीएचक्‍यू की बैठक में सबसे पहले अफसरों से परिचय प्राप्‍त किया। इसके बाद विभागीय कामकाज की जानकारी ली। गृह मंत्री ने प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍थाा और नक्‍सल विरोधी अभियान पर भी अफसरों के साथ विस्‍तार से बात की।

Mor36garh

Mor36garh

Related News