mor36garh-logo

रायपुर में यूनिवर्सिटी कैंपस के पास संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश

रायपुर।     राजधानी रायपुर में  पंडरी मैथ्स यूनिवर्सिटी के सामने मिली युवक की लाश मिली है । मृतक का नाम किशन साहू है जो की बलौदा बाजार का रहने वाला है । शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों न पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे  मृतक के पास से पासबुक और पैसे मिले है, लोगो के अनुसार वह कल से उसी इलाके में घूम रहा था।  मृतक के घर वालो से संपर्क हो गया है। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है ।

Mor36garh

Mor36garh

Related News