mor36garh-logo

भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या भेजा गया 3 हजार क्विंटल चावल, सीएम साय ने झंडा दिखाकर किया रवाना

रायपुर-      बअयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके लिए अयोध्या सहित देशभर में तैयारियां चल रही हैं। देश का हर प्रदेश अपनी तरफ से कुछ न कुछ दान कर पु्ण्य का भागी बन रहा है। इसी क्रम में भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी जमकर तैयारी चल रही है। आज शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भगवा झंडा दिखाकर छत्तीसगढ़ से 11 ट्रको में 3000 क्विंटल चावल अयोध्या के लिए रवाना किया। जो 31 दिसंबर को पहुंचेगा। इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा।

छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक संपत अग्रवाल छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल समेत कई भाजपाई मौजूद हैं।

Mor36garh

Mor36garh

Related News