mor36garh-logo

नए साल को लेकर रायपुर पुलिस ने दी चेतावनी

रायपुर। नव वर्ष के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण द्वारा नव वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी संपूर्ण तैयारी करने सहित अपराधियों एवं अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश दिये गये। साथ ही विजिबल पुलिसिंग के तहत भीड़-भाड़ एवं सूनसान वाले संपूर्ण स्थानों में शाम 05ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक पैदल/मोटर सायकल में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की चेकिंग करने तथा फिक्स पाईंट ड्यूटी में अधि./कर्म. की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
नशा से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा नशा/जुआ/सट्टा पर पूर्णतः अंकुश लगाने निर्देशित किया गया। साथ ही वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निकाल करते हुए प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही रात्रि गश्त को और अधिक मुस्तैदी पूर्वक करने एवं अपने अधिनस्थों को कराने के निर्देश दिये गए। व्ही.आई.पी. ड्यिूटी के दौरान बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी. ड्यिूटी को संपादित करने के निर्देश भी दिये गये।
Mor36garh

Mor36garh

Related News