mor36garh-logo

IMJU के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर के सानिध्य में पत्रकारों का महासम्मेलन पूर्ण

रायपुर-     छत्तीसगढ़ में इंडियन मिडिया जर्नलिस्ट पत्रकार संघ प्रदेश सम्मेलन में शामिल हुए,सम्मेलन का आयोजन पुजारी पार्क में किया गया था,कार्यक्रम के दौरान प्रदेश इकाईयो के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए IMJU के नेशनल प्रेजिडेंट बाला भास्कर जी ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की विशेष भूमिका रहती है, पत्रकार आलोचना के माध्यम से गलतियां सुधारने का अवसर प्रदान करते है, पत्रकार एक तरह से समाज को जागरूक करता है,समाज के लोगों को एक पत्रकार विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां देता है, जिससे गांव के लोग किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग भी जानकारी पाकर अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं और जीवन में कई कार्यों में आगे बढ़कर अपने जीवन को बेहतर करते हैं,वास्तव में पत्रकार हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।

पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना है,अगर लोग जागरूक होंगे तो सरकार जागृत होगी और सरकार जब जागरूक होगी तो लोगों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा करेगी,उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें,वहीं अच्छाइयों की प्रशंसा भी जरूर करें,बाला भास्कर ने छत्तीसगढ़ IMJU पत्रकार का धन्यवाद भी दिया।

Mor36garh

Mor36garh

Related News