mor36garh-logo

IND vs SA ODI Series : टीम इंडिया को तगड़ा झटका, दीपक चाहर- मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका दौरे से OUT, इस ‘अनजान’ ख‍िलाड़ी की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया इस समय दक्ष‍िण अफ्रीका दौरे पर है, टी20 सीरीज खत्म हो गई है। अब टीम इंडिया वनडे और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया को इन दोनों ही सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से हट गए हैं। वहीं मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

BCCI ने एक पोस्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी। BCCI ने बताया कि चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वो फैम‍िली मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अब दीपक चाहर की जगह आकाश दीप में शामिल किया गया है।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने की मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में वर्ल्ड कप का यह स्टार गेंदबाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गया है।

17 दिसंबर को जोहान‍िसबर्ग में पहले वनडे खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे।

आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। आकाश ने 25 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 90, 42 और 48 विकेट लिए हैं।

Mor36garh

Mor36garh

Related News