mor36garh-logo

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को एक और झटका! इस बड़े अपराध में मिली 5 साल से अधिक की सजा, जानें क्या है पूरा मामला?

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मशहूर माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती चली जा रही हैं। कई मामलों में दोषी करार होने के बाद जेल की सजा काट रहे मुख्तार को एक और आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है। गुरुवार को कोयला व्यापारी के भाई को धमकी देने के मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने पांच साल 6 महीने की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

मुख्तार के ऊपर कोयला व्यापारी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकी देने का आरोप था। ये मामला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में माफिया मुख्तार को दोषी करार दिया और पांच साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई। बता दें कि बीते कुछ सालों में मुख्तार अंसारी को कई अलग-अलग मामलों में जेल की सजा मिल चुकी है।

Mor36garh

Mor36garh

Related News