रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। दरअसल राज्यपाल हरिचंदन दिल्ली प्रवास पर है। 17 दिसंबर के बाद राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन रायपुर लौट आएंगे। जिसके बाद छग में कैबिनेट का विस्तार होगा।
इससे पहले यानि आज सुबह राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज उनके दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ भवन,नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थी।