mor36garh-logo

सरगुजा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिखाई ताकत, विधायक मरकाम ने कहा-भाजपा और कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं

बलरामपुर। लोकसभा चुनाव को अब कम ही दिन शेष रह गए है. इसको लेकर सभी पार्टिया जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई. इसी क्रम में जिले के प्रतापपुर विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी डॉ. लक्षमण सिंह उदय के पक्ष में सभा की और लोगों को पार्टी की रीति और नीति के बारे में बताया. इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वाड्रफनगर में बाइक रैली निकाली.

हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम (पाली तानाखार विधायक) ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों भाई-भाई हैं, जो स्थानीय मुद्दों को लेकर कभी भी गंभीर नहीं रहते. जल, जंगल, जमीन पर जिसका अधिकार है उन्हें उससे वंचित कर रहे हैं.

इस दौरान पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम को याद करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही.

 

 

Mor36garh

Mor36garh

Related News