आज तीसरा दिन है, जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश के कांग्रेस भवन में हुई बदसलूकी का मामला गरमाया हुआ है. क्या प्रियंका वाड्रा इस पूरे मामले का संज्ञान लेने और राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी पर कारगर कार्रवाई करने का साहस दिखाएंगीं?
खामोशी क्यों ओढ़ रखी ?
जिस अधिवेशन में प्रियंका वाड्रा फूलों की कालीन पर चली थीं, उसी अधिवेशन में उनके ही निज सचिव पर आपकी ही पार्टी की दलित महिला नेत्री अर्चना गौतम के साथ दुर्व्यवहार हुआ था? प्रियंका वाड्रा ने उस मामले में खामोशी क्यों ओढ़ रखी है? ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के जिस जुमले के साथ उत्तरप्रदेश में प्रियंका वाड्रा ने कुछ नया करने का स्वांग रचा था, अर्चना गौतम उसी जुमले की ब्रांड हुआ करती थीं.
जब तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार रही, छत्तीसगढ़ में मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाओं के साथ दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अत्याचार की घटनाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की महिलाओं की अस्मिता, सम्मान की सुरक्षा और उनके कल्याण की तनिक भी चिंता प्रियंका वाड्रा को क्यों नहीं हुई? छत्तीसगढ़ में आकर प्रियंका वाड्रा कभी यह क्यों नहीं कहतीं थीं कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’.
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रियंका वाड्रा कभी छत्तीसगढ़ की सड़कों-गलियों पर तो निकली नहीं, अलबत्ते प्रदेश की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने उनके कदमों तले टन-के-टन गुलाब फूल की पंखुड़ियां बिछाकर रास्ता बना दिया था. शायद इसीलिए महिलाओं की टीस, सिसकियां प्रियंका वाड्रा को कभी सुनाई नहीं पड़ीं, उनके साथ हो रही वहशियाना दरिंदगी और अत्याचार की खबर ही नहीं हुई.
प्रियंका वाड्रा इसे लेकर संजीदा हैं कि कांग्रेस के लोगों की बदसलूकी से क्षुब्ध क्या राधिका खेड़ा के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लग रही हैं. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री रहीं कांग्रेस नेत्री नगमा, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं सुष्मिता देव, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी को क्या ऐसी ही बदसलूकी ने कांग्रेस छोड़ने पर विवश नहीं किया?