रायपुर। बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखा है. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से निर्वाचन आयोग ने यहां 2 एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है, जो किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों और फ़ोर्स के लिए मौजूद रहेगी. पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार से मतदान कर्मी भी रवाना किए जाएंगे. इसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने दी है.शैलाभ साहू ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है, जिसमें कुल 7 लोकसभा क्षेत्र (रायपुर, दुर्ग, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, एवं बिलासपुर) का नामांकन जमा किया जा रहा है. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है.
सोमवार को तृतीय चरण अंतर्गत नामांकन के कुल 15 अभ्यर्थियों के 32 नामांकन दाखिल हुए हैं. इसमें सरगुजा 4, रायगढ़ 2, जांजगीर 3, बिलासपुर 4, दुर्ग 9 और रायपुर से 10 इस तरह 15 अभ्यर्थियों से कुल 32 नामांकन दाखिल हुए हैं.
चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है. निर्वाचन आयोग की टीम ने अलग-अलग शहरों में चेकिंग के दौरान अब तक करीब 110 करोड़ रुपए जब्त किए है. जिसमें 1 जनवरी 2024 से 16 मार्च तक 66.03 करोड़ और 16 मार्च से 14 अप्रैल तक 43 करोड़ 97 लाख रुपए शामिल है.
निगरानी के लिए वाहनों में लगाई जा रही जीपीएस डिवाईस
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण म 159 मतदान केंद्र तथा द्वितीय चरण के कुल 112 मतदान केंद्र संवेदनशील के रूप में चिन्हांकित किए गए हैं. प्रथम चरण के लिए 69 रनर तथा द्वितीय चरण के लिए 132 रनर की व्यवस्था की गई है. सेक्टर आफिसर एवं ईवीएम/वीवीपैट के परिवहन के लिए कुल11644 वाहनों में जीपीएस स्थापना किया जाना है, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण के 6
जिलों के 1021 वाहनों में से 274 वाहनों में जीपीएस डिवाइस स्थापित की जा चुकी है.