mor36garh-logo

भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं

रायपुर।    भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि- “आप सभी को मेरा नमस्कार! विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है. इस अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

सीएम साय ने कहा, भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. अब सारे देश में अंधेरा छंटा है, सूरज निकला है, कमल खिला है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. समूचे विश्व में आज भारत की पहचान एक सशक्त देश के रूप में हो रही है. राष्ट्रवाद के संकल्प को समर्पित मां भारती को वैभव के शिखर पर फिर से आरूढ़ करने के यज्ञ में लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है, जिसके प्रथम अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी थे. इस अवसर पर सीएम साय ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन किया.

Mor36garh

Mor36garh

Related News