रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कल कवर्धा दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी पीएचक्यू से जारी की गई है. बता दें कि अमित शाह 6 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जनसभा को संबोधित करने वाले थे. इस आयोजन को लेकर आज कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था.