रायपुर। राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कवासी लखमा बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि मैं बेटे के लिए दुल्हन लाने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दूल्हा बना दिया. ये बस्तर की जनता का अपमान है. कवासी लखमा का मानसिक स्थिति खराब हो चुका है.
विकास मरकाम ने कहा कि झीरम के अपराधियों को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. अपने निश्चित हार को देख कर कवासी लखमा घबरा गए हैं. बस्तर के लोग पूछ रहे हैं. तेंदूपत्ता का बोनस और सुविधाएं बंद कर दी गई. बस्तर के लोगों का हक मारा गया है. उन्होंने कहा, चरणदास महंत ने कवासी लखमा को बस्तर का सबसे बड़ा नेता बताया है. क्या दीपक बैज को नीचा दिखाने के लिए ऐसा बयान दिया? चरणदास महंत का पुराना वीडियो कवासी लखमा को चुप कराते, मारने की कोशिश नजर आए थे. क्या महंत कवासी लखमा से माफी मांगेंगे?
मीडिया को संबोधित करते हुए BJP प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा चर्चित पूर्व सीएम भूपेश बघेल की हैं. जो स्व मैं और मेरा की राजनीति करते हैं. सत्ता में रहते हुए छत्तीसगढ़ की भू-संपदा को लूटा. आज अनेक नेता और अधिकारी जेल में है या बेल में है. आज विपक्ष में हैं तो भी यही भाव बना हुआ है. पहले बोले की चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जब पार्टी ने कहा तो समझ गए कि रायपुर और दुर्ग में जीत नहीं सकते.
वहीं भाजपा नेता सुरेंद्र वैष्णव ने मंच के कहा, 5 साल कहां थे, लगातार मांग उठ रही है प्रत्याशी बदले जाए. आज देश के संविधान और ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं. कांग्रेस कब्र खोदने का काम कर रही है. ऐसे नेता को कौन वोट देगा? जनता ने भूपेश बघेल के हाथ से छड़ी छीन ली है, अब उनको संविधान का सम्मान करना ही पड़ेगा.