भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका अंतिम मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा. इस सीरीज में कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. केएल राहुल पहले मैच के बाद ही बाहर हो गए थे. अब अंतिम टेस्ट में भी उनके वापसी को लेकर संशय बना हुआ है. वहीं बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. हालांकि, उनकी वापसी तय मानी जा रही है.
बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. सीरीज का अंतिम मुकाबला केवल औपचारिकता ही माना जा रहा है. अगर ये मुकाबला इंग्लैंड जीत भी जाता है तो भी भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगी. वहीं टीम इंडिया की टेंशन अब भी मिडिल आर्डर बल्लेबाजी बनी हुई है. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उनकी जगह रजट पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. राहुल की चोट को लेकर अब तक कुछ अपडेट नहीं आया है. ऐसे में अंतिम मुकाबले में भी उनका खेलना मुश्किल ही माना जा रहा है.
वहीं सीरीज के चौथे मैच में वर्कलोड के नाम पर बुमराह को आराम दिया गया था. जिनकी जगह पर आकाशदीप को चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था. आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बुमराह की अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी तय है. हालांकि, कुछ बल्लेबाज और गेंदबाजों को आखिरी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है.