mor36garh-logo

MIC से हटाए गए पार्षद अजीत कुकरेजा, कांग्रेस से बगावत कर लड़ा था विधानसभा चुनाव

रायपुर। रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य से पार्षद अजीत कुकरेजा को हटा दिया गया है. इस संबंध में रायपुर नगर निगम की ओर से आदेश जारी हुआ है. बता दें कि अजित कुकरेजा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ा था.

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर बुधवार को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. वहीं बजट पेश होने के एक दिन पहले ही MIC से अजीत कुकरेजा हटाए गए. अब कुकरेजा के विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब महापौर एजाज ढेबर देंगे. विधानसभा चुनाव 2023 में पार्षद अजीत कुकरेजा ने कांग्रेस से बागी होकर रायपुर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें इसमें जीत तो मिली नहीं लेकिन पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और अब एमआईसी से भी हटा दिया गया है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News