खैरागढ़। खैरागढ़ में सियासी उठापटक के दौर जारी है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने पारिवारिक कारण को वजह बताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है.
शैलेंद्र वर्मा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसे सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कार्यवाही के लिए नगरीय निकाय सचिव के पास भेजा दिया है. कांग्रेस से जुड़े शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा का अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.