भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम 2024 का आरंभ कर दिया है. संगठन द्वारा जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार ISRO युविका 2024 के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से किए जा सकेंगे जबकि आखिरी तारीख 20 मार्च निर्धारित की गई है. अपने बच्चे का करियर अंतरिक्ष विज्ञान में बनाने का सपना देखने वाले पैरेंट्स के लिए काम की खबर. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम का आरंभ कर दिया है.
पहली सूची 28 मार्च को जारी होगी
ISRO युविका 2024 के लिए पंजीकरण 20 फरवरी से किए जा सकेंगे, जबकि आखिरी तारीख 20 मार्च निर्धारित की गई है. इसके बाद चयनित किए गए छात्र-छात्राओं की पहली सूची 28 मार्च तथा दूसरी 4 अप्रैल को जारी होगी.
क्या है इसरो युविका?
ISRO का युवा विज्ञानी कार्यक्रम के माध्यम से अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों में युवा छात्रों को स्पेस टेक्नोॉजी, स्पेस साइंस और स्पेस अप्लीकेशन आदि के बारे में बेसिक जानकारियां दी जाती हैं. ISRO द्वारा “कैच देम यंग” के अंतर्गत इस कार्यक्रम को तैयार किया गया है. यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ आधारित रिसर्च/कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लॉन्च किया गया है.
12 दिनों की ट्रेनिंग
इसरो युविका प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट होने पर स्टूडेंट्स को 13 से 24 मई 2024 तक यानी 12 दिनों के लिए ISRO के 7 स्पेस सेंटर्स पर ट्रेनिंग, स्टडी मैटेरियल, फूडिंग और लॉजिंग, यात्रा भत्ता, आदि की व्यवस्था की जाएगी.
कहां करें आवेदन?
इच्छुक पैरेंट्स अपने बच्चे का ISRO के YUVIKA 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट, jigyasa.iirs.gov.in पर कर सकते हैं. पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि इस प्रोग्राम के आवेदन या सम्मिलित होने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.