WhatsApp Image 2025-06-20 at 12.52.10 PM

किसान आंदोलन का तीसरा दिन : पंजाब में रेल रोको आंदोलन और 16 को भारत बंद का ऐलान, भारतीय किसान यूनियन ने बुलाई आपात बैठक, CBSE परीक्षार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी

चंडीगढ़।   किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच आज चंडीगढ़ में शाम 5 बजे बैठक होनी है. वहीं भारतीय किसान यूनियन उग्राहां गुट ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर समिति को मिलाकर 26 संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद कस ऐलान किया है. किसान देशभर में मुख्य सड़कों पर चक्का जाम में शामिल होंगे.

आज गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी चालू हैं. इसे लेकर एक एडवाइडरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि परीक्षा देने वाले छात्र अपने घरों से जल्दी निकलें, जिससे कि वो समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें.

इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने गुरुवार (15 फरवरी) को 11 बजे एक आपात बैठक बुलाई है. ये बैठक केंद्रीय कार्यालय (चढ़ूनी गांव) में संगठन के पदाधिकारियों के साथ होगी, जिसकी अध्यक्षता गुरनाम चढ़ूनी करेंगे. मीटिंग में आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी. किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली हरियाणा के सिंघु बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है. पैदल जाने वालों के लिए पुलिस ने रास्ता छोड़ा था, लेकिन अब उस रास्ते को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News