mor36garh-logo

सेंट्रल जेल में कैदियों की मौज ! जेल डीजी और एसएसपी ने किया औचक निरीक्षक, पेन ड्राइव और नशीले पदार्थ मिलने पर जेलर की लगाई क्लास

रायपुर। राजधानी के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मिल रही शिकायत के बीच जेल डीजी और एसएसपी अचानक निरीक्षक करने पहुंचे. अधिकारियों ने महिला और पुरुष दोनों सेल में जाकर तीन घंटे तक जांच की. इस दौरान 3 पेन ड्राइव, गुटखा और नशीले पदार्थ जब्त किये गए.

दरअसल, कुछ दिन पहले जेल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कैदी हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया ने 50 हजार रुपये रिश्वत और जेल के अंदर उपयोग हो रहे मोबाइल के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद एक और मामला सामने आया. जिसमें दोहरे हत्याकांड के आरोपी को अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी. इसकी जानकारी जब उच्च अधिकारियों के हाथ लगी तो 200 पुलिसकर्मियों के साथ जेल पहुंचे और सघन चेकिंग की.

सघन चेकिंग के दौरान केंद्रीय जेल डीजी और एसएसपी संतोष सिंह ने जेल से तीन पेनड्राइव, गुटखा और तंबाकू जब्त किया. हालांकि पेन ड्राइव में कुछ भी खास था नहीं वह खाली था. जिसके बाद अधिकारियों ने जेलर समेत अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

लेकिन ये बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जेल के अंदर पेनड्राइव कैसे पहुंचा और इसका क्या काम था. फिलहाल पेन ड्राइव किसने मंगाया था, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद इस बड़ी लापरवाही के चलते कई अधिकारियों और प्रहरियों पर गाज गिर सकती है.

Mor36garh

Mor36garh

Related News